raigad-accused-of-firing-on-the-cashier-of-grameen-bank-from-indigenous-katta-arrested
raigad-accused-of-firing-on-the-cashier-of-grameen-bank-from-indigenous-katta-arrested

रायगढ़ : ग्रामीण बैंक के कैशियर पर देशी कट्टा से फायर करने वाला आरोपित गिरफ्तार

रायगढ़, 07 अप्रैल (हि.स.)I थाना धरमजयगढ़ अन्तर्गत ग्रामीण बैंक खम्हार के बैंक कैशियर विनोद लकड़ा को लूटपाट के लिये “पेशेवर रविवादी गैंग” के 06 आरोपितों द्वारा पूरी तैयारी कर एक मार्च को धरमजयगढ़ से खम्हार मार्ग पर घटना को अंजाम दिया गया था I उनमें से चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन दो आरोपित फरार हो गए थे I पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार कर बुधवार को कोरबा लेकर पहुंची I उल्लेखनीय है कि आरोपितों के हाथ लूटपाट में कुछ नहीं आया I आरोपितों द्वारा चलाई गई दो गोली में एक गोली कैशियर विनोद लकड़ा के दाहिने कंधे के नीचे लगी I घटना के संबंध में थाना धरमजयगढ़ में अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध अप.क्र. 42/2021 धारा 394, 307 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा आरोपित संदीप राठिया, अंजुलस एक्का, करनदास महंत, लाजरूस एक्का को गिरफ्तार कर उनके मेमोरेंडम पर एक नग पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक लोहे का खुखरी, मोबाइल, 03 बाइक, नकदी दो हजार रुपये एवं आहत विनोद लकड़ा का आधार कार्ड, तीन बैंक पासबुक, बैग आरोपितों के मेमोरंडम पर बरामद किया गया था । घटना के बाद से घटना में शामिल आरोपित कल्याण खाखा निवासी झारखंड एवं अनिल तिर्की निवासी लेमरू कोरबा फरार थे। अन्तत: झारखंड रवाना हुई टीम को गुमला झारखंड में आरोपी कल्याण खाखा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली । आरोपी को पुलिस टीम हिरासत में लेकर धरमजयगढ़ लाया गया जिससे पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया । आरोपित कल्याण ठिठियो उर्फ कल्याण खाखा पिता पुलिन्दर ठिठियो उम्र 23 साल निवासी ग्राम उदनी थाना डुमरी जिला गुमला (झारखंड) बताया कि घटना के 8-10 दिन पहले अंजुलस एक्का का भाई लाजरूस एक्का मोबाइल पर कॉल कर लेमरू कोरबा बुलाया था । आरोपित के मेमोरंडम पर एक देशी कट्टा जिससे कैशियर पर फायर किया गया और 7 एमएम पिस्टल, 05 राउंड सहित तथा 02 और गोली (303 व 7.62 रायफल की) बरामद किया गया है । हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in