Raigad: a group of 18 elephants camped in the forest of Junwani
Raigad: a group of 18 elephants camped in the forest of Junwani

रायगढ़:18 हाथियों के दल ने जुनवानी के जंगल में डाला डेरा

रायगढ़, 09 जनवरी (हि.स.)। पिछले कुछ दिनों से 18 हाथियों का दल बंगुरसिया के जंगल में विचरण कर रहा था, जो शुक्रवार रात जुनवानी के जंगल में पहुंच गए हैं। ऐसे में जुनवानी व आसपास के गांव के लोगों के बीच हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए दहशत का माहौल है, पर वन अमला लगातार हाथियों पर नजर रखे हुए हैं, ताकि गांव की ओर हाथी न पहुंच पाए और किसी अनहोनी घटना को रोका जा सके। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बंगुरसिया के जंगल से निकल कर 18 हाथियों के दल ने अब जुनवानी के जंगल में डेरा डाल दिया है। बीती रात यह दल जुनवानी के जंगल में पहुंच गया। इसकी जानकारी जैसे ही विभागीय कर्मचारियों को लगी, उन्होंने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अब वन अमला इस पर नजर रख रहा है। ताकि हाथियों का यह दल जंगल से निकल कर गांव तक न पहुंच जाए। बताया जा रहा है कि 18 हाथियों के इस दल में नर व मादा हाथियों के साथ ही शावक भी शामिल हैं। अक्सर रात में हाथियों का दल जंगल से निकल कर गांव के करीब खेतों तक पहुंच जाता है। ऐसे में इस बात का भी पूरा ख्याल रखते हुए वन अमला रात के समय उनकी गतिविधियों पर भी नजर रख रहा है। ताकि किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो। इसके अलावा प्रथम हाथी भी जुनवानी सर्किल में है और वह राटरौट व कांटाझरिया के बीच जंगल में विचरण कर रहा है। एक अन्य हाथी की भी मौजूदगी जुनवानी के जंगल में है। ऐसे में जुनवानी सर्किल में बीस हाथी विचरण कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in