raigad-380-sweepers-who-went-on-strike-returned-to-work-on-the-assurance-of-the-mayor-and-commissioner
raigad-380-sweepers-who-went-on-strike-returned-to-work-on-the-assurance-of-the-mayor-and-commissioner

रायगढ़ : हड़ताल पर गए 380 सफाईकर्मी महापौर व आयुक्त के आश्वासन पर वापस काम पर लौटे

रायगढ़, 03 अप्रैल (हि.स.)। बीते 24 घंटों से नगर निगम के करीब 380 सफाई कर्मी अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे, जिसके कारण शहर की पूरी सफाई व्यवस्था एक प्रकार से चरमरा गई थी। इसी के मद्देनजर शनिवार सुबह आयुक्त महापौर एवं सभी एमआईसी मेंबर हड़ताली सफाई कर्मियों से बातचीत करने गणेश तालाब परिसर पहुंचे। महापौर व आयुक्त के आश्वासन पर सभी सफाईकर्मी काम पर लौट आए। सर्वप्रथम सभी सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को महापौर और आयुक्त को बताया उनकी पहली मांग सप्ताह में 1 दिन छुट्टी की थी जिसे तत्काल मांग लिया गया दूसरी मांग काम से हटाए गए उनके 15 साथियों को वापस काम पर रखने की थी जिसे भी तत्काल महापौर और आयुक्त ने हामी भरते हुए सभी को काम में रखने की बात कही। अन्य दो मांग सफाई ठेकेदार की बदली और उनकी बची राशि का भुगतान का है जिस पर महापौर और आयुक्त ने आश्वासन दिया कि जल्दी इसका भी निराकरण कर दिया जाएगा। आश्वासन मिलने के पश्चात सभी सफाई कर्मियों ने अपनी हड़ताल रद्द कर वापस काम पर लौटने के लिए हामी भरी साथ में यह भी कहा कि अगर भविष्य में उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो वह आगे और वृहद रूप से हड़ताल करेंगे। महापौर और आयुक्त ने कहा कि सफाई कर्मी शहर की सफाई व्यवस्था के रीड की हड्डी है और इनकी मांगे भी जायज है। इसीलिए इन्हें पूरा किया गया और भविष्य में भी इन्हें किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होने दी जाएगी जिससे कि यह वापस हड़ताल करने पर विवश हों। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in