राहुल गांधी ने फिर पूछा- क्या चीन ने कब्जाई भारतीय जमीन?
राहुल गांधी ने फिर पूछा- क्या चीन ने कब्जाई भारतीय जमीन?

राहुल गांधी ने फिर पूछा- क्या चीन ने कब्जाई भारतीय जमीन?

नई दिल्ली, 23 जून (हि.स.)। लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के सैनिकों की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल पूछने में लगे हैं। ऐसे में एक बार फिर उन्होंने सवाल उठाया है कि क्या भारतीय जमीन पर चीन ने कब्जा किया है? राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘चीनी आक्रमण के ख़िलाफ हम एकजुट खड़े हैं लेकिन जरूरी है कि देश की जनता को सच पता हो। ऐसे में सरकार बताए कि क्या भारतीय जमीन पर चीन ने कब्जा किया है?’ इससे पहले भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र को चीनी आक्रामकता के सामने सरेंडर कर दिया है। तब उन्होंने पूछा था कि अगर जमीन चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए? आखिर हमारे वीर कहां शहीद हुए? वहीं बीते दिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी भारत-चीन संबंधों को नाजुक मोड़ पर होने की बात कहते हुए सरकार को संभल कर कदम बढ़ाने की हिदायत दी थी। उन्होंने कहा था कि मौजूदा सरकार का रुख ही तय करेगा कि आगे दोनों देशों के रिश्ते कैसे रहेंगे। उल्लेखनीय है कि गलवान घाटी में हिंसा के बाद भारत और चीन के बीच लगातार वार्ता चल रही है। इस क्रम में बीते सोमवार को 11 घंटे चली सैन्य कमांडर स्तर की वार्ता भारतीय क्षेत्र से चीनियों के निर्माण न हटाने की जिद पर फिर आकर अटक गई। ऐसे में आज मंगलवार को फिर तीसरे दौर की वार्ता होगी। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे जमीनी हालात देखने और अब तक चीनी सेना के साथ हुई वार्ता में प्रगति की समीक्षा करने आज लेह जाएंगे। हालांकि सोमवार को हुई बैठक की एक उपलब्धि यह रही कि चीन ने एक हफ्ते बाद गलवान के हिंसक संघर्ष में अपने कमांडिग ऑफिसर के मारे जाने की बात कबूल ली है। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/bachchan-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in