राहुल गांधी को पुन: अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव
राहुल गांधी को पुन: अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव

राहुल गांधी को पुन: अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव

उदयपुर, 23 जून (हि.स.)। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मंगलवार को हुई बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना से लडऩे में किए जा रहे प्रयासों के बारे में वर्किंग कमेटी को अवगत कराया एवं राहुल गांधी को पुन: कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव रखा। यह जानकारी उदयपुर के पूर्व सांसद व सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीरसिंह मीणा ने दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक में हिस्सा लेते हुए मीणा ने गहलोत के प्रस्ताव का समर्थन किया एवं कहा कि इस समय देश बहुत कठित दौर से गुजर रहा है और इस समय विपक्ष को राहुल गांधी जैसे सशक्त नेतृत्व की जरूरत है। मीणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सेना को सलाम करती है एवं सरकार द्वारा देश की सुरक्षा के मद्देनजर जाने वाले फैसलों के साथ है परन्तु सरकार के गलत फैसलों पर सवाल जरूर करेगी, यह कांग्रेस का कर्तव्य है। मीणा ने बताया कि बैठक में मुख्य तौर पर कोरोना से लडख़ड़ाई अर्थव्यवस्था, भारत चीन सीमा के हालात एवं तेल के बढ़ते दाम पर चर्चा हुई। बैठक के शुरूआत में दो मिनट का मौन रखकर भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति पूरी तरह से फेल रही है एवं पूर्व में जिन देशों से हमारे अच्छे सम्बन्ध थे उन्हें भी मोदी सरकार बरकरार नहीं रख पाई और इसीलिये नेपाल और चीन हमें आंखें दिखा रहे हैं। वर्किंग कमेटी के सभी सदस्यों ने एक स्वर में प्रधान मंत्री मोदी द्वारा दिये गये बयान, ‘कोई भी चीनी हमारे सीमा के अन्दर नहीं घुसा है’ इस पर रोष जताया। ऐसे बयानों से सेना एवं देशवासियों का मनोबल कमजोर होता है एवं चीन ऐसे बयानों को वैश्विक मंच पर कूटनीति के तहत हमारे खिलाफ इस्तेमाल करता है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in