राहुल गांधी के बयान की पाक के अखबारों व सोशल मीडिया में हो रही है प्रशंसा- धमेन्द्र प्रधान
राहुल गांधी के बयान की पाक के अखबारों व सोशल मीडिया में हो रही है प्रशंसा- धमेन्द्र प्रधान

राहुल गांधी के बयान की पाक के अखबारों व सोशल मीडिया में हो रही है प्रशंसा- धमेन्द्र प्रधान

रांची 21 जून ( हि.स.) भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमा पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कभी चीन के साथ समझौता किया और यह कहा कि आक्साई चीन में जहां घास भी नहीं उगता है,उसका कुछ हिस्सा कट भी जाए, तो कट जाए, ऐसा कहने वाले लोग आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रश्न उठाता है, तो यह सिर्फ राजनीति से प्रेरित बात ही होगी। प्रधान रविवार को वर्चुअल रैली-झारखंड जनसंवाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ कोई निजी लड़ाई नहीं लड़ी, अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने या निजी हितों की रक्षा को लेकर लड़ाई नहीं लड़ी, बल्कि सुराज के लिए संघर्ष किया। वीर भूमि की इस परंपरा झारखंड के सपूत ने भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में भी निभाया, चीनी अताताईयों से संघर्ष में झारखंड का भी सपूत शहीद हुआ। उन्होंने शहीद जवान को नमन करते हुए कहा कि आक्साई चीन के बारे में कुछ लोग कहते थे कि वहां घास तक नहीं उग सकती, कुछ हिस्सा कट भी जाए, तो कट जाए, ऐसा कहने वाले लोग आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर सवाल उठाते है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वदलीय बैठक में जवाब देते है, मन की बात रखते है और देश की भावना को प्रकट करते है। उन्होंने कहा कि संकट के इस क्षण में जब कुछ लोग राजनीतिक सवाल खड़े करते है, तो इसकी प्रशंसा पाकिस्तान के अखबारों में होती है, पाकिस्तान के सोशल मीडिया में होती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कब चीन के राजदूत से मिलने जाते है,इसकी किसी को कुछ जानकारी नहीं होती है और जब प्रमाण मिलते है, तो इधर-उधर घूमा कर मान जाते है,ऐसे नेता को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सामान्य जनता को भरोसा है, उन्होंने मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन भी साफ किया कि अपने सैनिकों को उन्होंने खुली छूट दी है, देश की अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग 60 के दशक में जो लोग चीन की दलाली करते थे, वे फिर भारत के दुर्बल होने का सपना देख रहे है, लेकिन वह स्थिति नहीं आएगी, आज देश बदल चुका है, देश अपनी ताकत के साथ पूरा जवाब देगा। कोरोना संकट से निपटने के सवाल पर प्रधान ने कहा कि कुछ देना होगा अपने विज्ञान पर अभिमान था, वे समझते थे, धर्म की शक्ति उनके साथ है, वे बुद्धिजीवी है, लेकिन इन देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है। कोरोना संक्रमण के मामले में स्थिति में जल्द ही सुधार होगा। कोल ब्लॉक की नीलामी के संबंध में झारखंड सरकार द्वारा उठाये जा रहे सवाल पर प्रधान ने कहा कि इस नीलामी से सबसे ज्यादा फायदा झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा को होगा। उन्होंने केंद्र सरकार की अन्य उपलब्धियों के बारे में वस्तिर भी ब्यौरा दिया। झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया में आने वाले संकट के बारे में शायद पता था,इसीलिए खुद को स्वस्थ करने के लिए उन्होंने योग को बढ़ावा देने पर बल दिया था और आज कोरोनाकाल खंड में पूरी दुनिया ने यह माना है कि यदि लोगों को खुद को स्वस्थ रखना है और इम्यूनिटी सिस्टम को दुरूस्त रखना है, तो योग करें। उन्होंने कहा कि अभी झारखंड सरकार के कामकाज का आकलन नहीं किया जा सकता,क्योंकि सरकार बनने के कुछ ही दिन बाद कोरोना संकट का सामना करना पड़ा, लेकिन कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ना चिंताजनक है, छोटे से कार्यकाल में 40 छोटी-बड़ी नक्सली घटनाएं हुई है, लॉकडाउन में जब लोगों का बाहन घूमना मुश्किल है,उस वक्त नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब से सरकार बनी है, तब से कोषागार बंद कर दिया गया है, जिन लोगों ने पहले काम किया है, उनका भी भुगतान नहीं किया जा रहा है, तो फिर आगे इस सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है। जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना से लड़ाई में जीतने की ओर लगातार अग्रसर है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर के विकसित और विकासशील देशों की तुलना में कोरोना वायरस से निपटने में भारत की स्थिति बेहतर है। लोगों की दृढ़ इच्छाशक्ति और सरकार की ओर से उठाये गये कदम से कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है, आज देश में पॉजिटिव से अधिक निगेटिव मरीज की संख्या हो गयी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में कई ऐसे काम हुए, जो वर्षा से लंबित थे, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा और अब अदालत के आदेश में अयोध्या में राम मंदिर का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा के नवनिर्वाचित सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना संकट से लड़ाई में संघर्ष कर रहा है और जल्द ही इस संकट से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार गठन से राज्य में नक्सली घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा नेतृत्व वाली सरकार में किसानों के मुख्यमंत्री किसान आशीर्वाद योजना और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए एक रुपये में संपत्ति व जमीन के निबंधन की योजना शुरू की थी, लेकिन किसानों व महिलाओं के हित के लिए शुरू की गयी, दोनों योजनाओं को बंद कर दिया गया। झारखंड जनसंवाद रैली में बीजेपी कार्यकर्त्ता फेसबुक, यूट्यूब लाइव के माध्यम से वर्जुअल रैली में हिस्सा लिया। झारखंड जनसंवाद रैली में पार्टी के सभी 513 मंडलों में 50-50 के समूह में दो -दो स्थानों पर कार्यकर्ताओं लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सुना। रैली का प्रसारण फेसबुक एवम यूट्यूब लाइव के माध्यम से भी किया गया। कोरोना संकट के बीच सोशल मीडिया एवं नेटवर्किंग का बीजेपी ने अनूठा प्रयोग किया है । हिंदुस्थान समाचार /विनय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in