सीमा खोलने के मुद्दे पर हम दिल्लीवासियों से सुझाव ले रहे हैं और उसपर ही फैसला होगा : राघव चड्ढा
सीमा खोलने के मुद्दे पर हम दिल्लीवासियों से सुझाव ले रहे हैं और उसपर ही फैसला होगा : राघव चड्ढा

सीमा खोलने के मुद्दे पर हम दिल्लीवासियों से सुझाव ले रहे हैं और उसपर ही फैसला होगा : राघव चड्ढा

नई दिल्ली, 01 जून (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल सरकार ने एक सप्ताह के लिए राज्य की सभी सीमाएं सील करने का फैसला लिया है। राज्य सरकार के इस फैसले पर मुख्य विपक्षी दल भाजपा सवाल उठा रही है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राघव चड्ढा ने इस फैसले को लेकर सोमवार को बयान जारी कर कहा कि हम दिल्ली वालों से सुझाव ले रहे हैं और उस पर ही फैसला होगा। चड्ढा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और अधिकारियों ने बयान दिया कि दिल्ली वालों की वजह से प्रदेश में कोरोना वायरस फैला है, इसलिए हमने बॉर्डर सील किया। उन्होंने कहा कि हमने बदला नहीं लिया है, लेकिन उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्री को उनके लोगों को चिंता है, तो दिल्ली के लोगों की चिंता यहां के मुख्यमंत्री को है। जब लॉकडाउन लागू हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा को दुरुस्त कर लें, हमने पिछले 65 दिनों में यही किया है। ऐसे में अब जब देश में लोकतंत्र है तो हम लोगों से सुझाव मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली हर किसी की है, जो दूसरे राज्यों से यहां आकर बसा हुआ है उसका इलाज दिल्ली में ही हो रहा है। अगर इस वक्त कोई दूसरे राज्य से आता है और दिल्ली में इलाज करवाना चाहता है तो इसको लेकर हमने एक हफ्ते का समय मांगा है और लोगों से सुझाव मांगें हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in