सिनसिनाटी मास्टर्स से हटे राफेल नडाल...
नडाल ने खिताबी जीत के बाद बयान में कहा कि अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए उन्होंने अपने कार्यक्रम में बदलाव का फैसला किया। नडाल ने कहा 'मुझे यह घोषणा करते हुए दुख है कि मैं इस साल सिनसिनाटी में नहीं खेलूंगा।' सिनसिनाटी मास्टर्स से नडाल के हटने के बाद टूर्नमेंट के शीर्ष वरीय खिलाड़ी हैं। फेडरर ने टोरंटो में नहीं खेला था ताकि उनकी ऊर्जा आगे के अहम टूर्नमेंटों के लिए बची रहे। अब नडाल ने भी उनका अनुकरण किया है।
navbharattimes.indiatimes.com Aug 27, 2018, 01:50 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »