लोनिवि डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ से जुड़े चार हजार सदस्यों ने एक दिन का वेतन देने का लिया निर्णय

लोनिवि डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ से जुड़े चार हजार सदस्यों ने एक दिन का वेतन देने का लिया निर्णय

लोनिवि डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ से जुड़े चार हजार सदस्यों ने एक दिन का वेतन देने का लिया निर्णय लखनऊ, 25 मार्च(हि.स.)। लोक निर्माण विभाग डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष हरिकिशोर, महामंत्री वीके कुश्वाहा ने कार्यकारिणी सदस्यों से टेलीफोनिक वार्ता कर के एक बड़ी घोषणा की है। दोनों पदाधिकारियों ने घोषणा करते हुए कहा कि लोनिवि डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ से जुड़े चार हजार सदस्यों ने एक दिन का वेतन कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश सरकार को देने का निर्णय लिया। एक डिप्लोमा इंजीनियर्स का वेतन एक से दो हजार रुपये है, इस तरह से 50 से 60 लाख रुपये जुटाये जाएगें। उन्होंने कहा कि इस आपदा में जनता को जागरूक करने के अलावा अपने आसपास गरीब एवं असहाय लोगों को हर सम्भव मदद करने का भी प्रयास करें। इसके साथ ही संघ की तरफ से प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया है कि क्योंकि आपदा के चलते 21 दिनों लाॅकडाउन हो चुका है। ऐसे में राज्य सरकार वित्तीय वर्ष की समाप्ति 31 मार्च से बढ़ाकर कम से कम 15 मई तक घोषित करे। ताकि विभागीय प्रक्रियाओं में समस्याएं उत्पन्न न होने पाए। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in