रथ यात्रा को लेकर पुरी जिले में बुधवार दोपहर रहेगा शटडाउन
रथ यात्रा को लेकर पुरी जिले में बुधवार दोपहर रहेगा शटडाउन

रथ यात्रा को लेकर पुरी जिले में बुधवार दोपहर रहेगा शटडाउन

भुवनेश्वर, 22 जून (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट से सशर्त अनुमति मिलने के बाद कोविड गाइडलाइन के तहत सामाजिक दूरी बनाकर पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर पुरी जिले में सोमवार रात 9 बजे से बुधवार दोपहर दो बजे तक शटडाउन घोषित किया गया है। राज्य पुलिस के महानिदेशक अभय़ ने कहा है कि पुरी जिले में शटडाउन की घोषणा की गई है। सोमवार रात 9 बजे से बुधवार दोपहर दो बजे तक एक तरह कर्फ्यू जैसी स्थिति रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग पुरी न आयें। पुरी शहर के लोगों को भी उन्होंने अपील की कि वे भी जहां रथयात्रा का आयोजन होना है वहां न आयें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे टेलीविजन पर रथयात्रा देखें। उन्होंने कहा कि पुरी शहर के सभी प्रवेश रास्तों को सील किया जा रहा है। कोई गंभीर कारण के बिना किसी को भी पुरी शहर में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रथयात्रा को सुचारु रुप से करने के लिए 50 पलाटून पुलिस बल तैनात किये जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/समन्वय/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in