बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं को पंजाब एवं सिंध बैंक वितरण कर रही मास्क

बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं को पंजाब एवं सिंध बैंक वितरण कर रही मास्क

बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं को पंजाब एंड सिंध बैंक वितरित कर रही मास्क औरैया, 31 मार्च (हि.स.) । नोवल कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है। देश के प्रधानमंत्री द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। वही जनपद औरैया की पंजाब एंड सिंध बैंक में बैंक कर्मचारी आने जाने वाले बैंक के उपभोक्ताओं को सैनिटाइज कर उन्हें मास्क नि:शुल्क वितरित कर रहे हैं। बैंक एप्लाइज यूनियन के जनरल सेक्रेटरी जितेंद्र तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने यह मास्क देने का काम बैंक कर्मचारियों द्वारा दिए गए आर्थिक अंशदान से शुरू किया है। बताया कि इसके अलावा बैंक में आने जाने वाले उपभोक्ताओं को सैनिटाइज करने की भी व्यवस्था की गई है। जो उपभोक्ता बैंक में रुपयों का लेनदेन करने के लिए आते हैं उनके पहले हाथ धुलवाये जाते हैं उसके बाद उन्हें सैनिटाइज कर बैंक के अंदर प्रवेश कराया जाता है। बैंक में प्रवेश करने के उपरांत उपभोक्ताओं को मास्क देकर उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताए जाते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वह लोग कोरोना से बचाव के लिए कड़े कदम उठाएं क्योंकि जान है तो जहान है। इसलिए सभी लोग सावधानी पूर्वक प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करें और समय-समय पर चिकित्सकों से परामर्श करते रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in