अब जांच के लिए पुणे लैब नहीं जाएंगे टांडा से कोरोना सैंपल, केंद्र ने दी टांडा की लैब को मंजूरी

अब जांच के लिए पुणे लैब नहीं जाएंगे टांडा से कोरोना सैंपल, केंद्र ने दी टांडा की लैब को मंजूरी
अब जांच के लिए पुणे लैब नहीं जाएंगे टांडा से कोरोना सैंपल, केंद्र ने दी टांडा की लैब को मंजूरी

अब जांच के लिए पुणे लैब नहीं जाएंगे टांडा से कोरोना सैंपल, केंद्र ने दी टांडा की लैब को मंजूरी धर्मशाला, 29 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के सैंपल अब क्रॉस चैक के लिए पुणे नहीं भेजे जाएंगे। केंद्र सरकार ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज अस्पताल टांडा लैब की रिपोर्ट को ही अंतिम स्वीकृति की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही चंडीगढ़ स्थित पीजीआई को भी इसके लिए अधिकृत किया गया है। इससे पहले टांडा की लैब में जांच करने के बाद क्रॉस चैक के लिए सभी सैंपल पुणे भेजे जा रहे थे। बताया जा रहा है कि अभी तक जितने भी सैंपल टांडा से लिए गए हैं, उनकी क्रास चैक रिपोर्ट जब पुणे से करवाई गई तो उसमें कोई अंतर नहीं था, इसके बाद ही केंद्र सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है। अब ऐसे में निचले हिमाचल से कोरोना वायरस संक्रमण के लोगों के सैंपलों की फाइनल तौर पर जांच टांडा में ही की जाएगी। गौर हो कि टांडा में ऊना, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी व चंबा जिला के संदिग्धों के सैंपल टांडा लैब में आ रहें हैं। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुदर्शन गुप्ता ने कहा है कि केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप अब टांडा के सैंपल की रिपोर्ट ही अंतिम मानी जाएगी। उसे क्रॉस चैक के लिए पुणे की लैब में नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अब ज्यादा सैंपलों की जांच टांडा में हो पाएगी और उनकी फाइनल रिपोर्ट भी यहीं से मिल पाएगी जो कि एक बड़ी राहत है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in