एएफसी अध्यक्ष शेख सलमान ने प्रदीप कुमार बनर्जी के निधन पर जताया शोक
एएफसी अध्यक्ष शेख सलमान ने प्रदीप कुमार बनर्जी के निधन पर जताया शोक

एएफसी अध्यक्ष शेख सलमान ने प्रदीप कुमार बनर्जी के निधन पर जताया शोक

एएफसी अध्यक्ष शेख सलमान ने प्रदीप कुमार बनर्जी के निधन पर जताया शोक नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.)।एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के अध्यक्ष शेख सलमान बिन अल खलीफा ने पूर्व महान भारतीय फुटबॉलर प्रदीप कुमार बनर्जी के निधन पर अपनी शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को भेजे पत्र में, शेख सलमान ने लिखा, "पूरे एशियाई फुटबॉल परिवार की ओर से पूर्व भारतीय कप्तान, मुख्य कोच और तकनीकी निदेशक प्रदीप कुमार बनर्जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना और श्रद्धांजलि स्वीकार करें,जिनका निधन कल कोलकाता में 83 साल की उम्र में हो गया। " उन्होंने कहा कि प्रदीप को पीके बनर्जी के नाम से जाना जाता है, उन्होंने भारत को इंडोनेशिया के जकार्ता में 1962 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, कोरिया गणराज्य के खिलाफ फाइनल में उन्होंने गोल किया था। शेख सलमान फीफा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं। पत्र में कहा गया, "एएफसी और बाकी एशियाई फुटबॉल समुदाय की प्रार्थनाएं पीके बनर्जी और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के परिवार और दोस्तों के साथ हैं।" शेख ने कहा कि भारतीय और एशियाई फुटबॉल में पिछले कई दशकों के उनके योगदान और प्रतिबद्धता को हमेशा याद रखा जाएगा। बनर्जी पिछले महीने भर से सीने में इंफेक्शन से जूझ रहे थे। बीते दिनों स्वास्थ्य खराब होने के बाद उन्हें कोलकाता के मेडिकल सुपरस्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बनर्जी कई दिनों से फुल सपोर्ट वेंटिलेटर पर थे लेकिन शुक्रवार को तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका। 1961 में अजुर्न पुरस्कार और 1990 में पद्म श्री से नवाजे जा चुके बनर्जी 1962 में एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम के सदस्य थे। बनर्जी ने फाइनल में भारत के लिए गोल भी किया था। उनके परिवार में दो बेटियों हैं। अजुर्न पुरस्कार की शुरुआत 1961 में हुई थी और यह पुरस्कार पहली बार बनर्जी को ही दिया गया था। अपने करियर में पीके बनर्जी ने कुल 45 फीफा एक क्लास मैच खेले और 14 गोल किए। वैसे उनका करियर 85 मैचों का था, जिनमें उन्होंने कुल 65 गोल किए। तीन एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पीके बनर्जी ने दो बार ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया। फुटबॉल के लिए उनकी सेवाओं के लिए फीफा ने 2004 में अपने सर्वोच्च सम्मान-फीफा ऑर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in