योग दिवस: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा 21 जून को ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन
योग दिवस: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा 21 जून को ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन

योग दिवस: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा 21 जून को ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन

रायपुर, 20 (हि.स.)। 19 जून, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा 21 जून को सुबह 8.30 बजे सोशल मीडिया यूट्यूब पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया जाएगा। जिसका विषय होगा: वर्तमान परिस्थितियों में राजयोग की आवश्यकता है। ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा शनिवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि वेबीनार को राज्यपाल अनुसूईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महन्त, ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी, माउण्ट आबू से ब्रह्माकुमारी उषा दीदी, डॉ. श्रीमन्त साहू, क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी सम्बोधित करेंगी। इस अवसर पर कु. शारदा नाथ आध्यात्मिक गीत प्रस्तुत करेंगी। उल्लेखनीय है कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा विगत 35 वर्षों से माह के तीसरे रविवार को पूरे विश्व के 140 देशों में एक साथ और एक ही समय पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। इस दिन शाम को 6.30 बजे सारे विश्व में सभी ब्रह्माकुमार और ब्रह्माकुमारियाँ मिलकर राजयोग मेडिटेशन के द्वारा सारे विश्व में पवित्रता और शान्ति के प्रकम्पन फैलाते हैं। 22 जून से ऑनलाइन राजयोग अनुभूति शिविर राजयोग सीखने के इच्छुक लोगों के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा प्रतिदिन सुबह 7 से 8.30 बजे नि:शुल्क सात दिवसीय राजयोग शिविर का ऑनलाइन आयोजन किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in