प्रजापति ब्रह्मकुमारी 4 दिवसीय विशेष ऑनलाइन राजयोग कार्यक्रम शुरू
प्रजापति ब्रह्मकुमारी 4 दिवसीय विशेष ऑनलाइन राजयोग कार्यक्रम शुरू

प्रजापति ब्रह्मकुमारी 4 दिवसीय विशेष ऑनलाइन राजयोग कार्यक्रम शुरू

भिलाई, 20 जून (हि.स.)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय भिलाई राजयोग भवन द्वारा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 'आंतरिक जगत को सुन्दर बनाएं' विषय पर 04 दिवसीय विशेष ऑनलाइन राजयोग कार्यक्रम यूट्यूब चैनल ब्रह्माकुमारीज भिलाई पर शनिवार प्रातः 7.30 से प्रातः 8.00 बजे तक प्रारम्भ हुआ। जिसके प्रथम दिन प्रातः सत्र में वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने कहा कि जीवन में योग के सिवाय कोई चीज मेरी सेफ्टी का साधन नहीं है। तन के लिए शारीरिक व्यायाम तो करते है लेकिन मन के लिये ध्यान, राजयोग करना है जो कि हमारे मन का सर्वश्रेष्ठ उपचार है। जिससे हमारे अंदर का खालीपन, कमजोरी, अशांति, दुःख मिट जाता है। आपने कहा कि हमें अपनी लाइफ की बहुत अच्छी एलबम बनानी है, इसके लिए पुरानी खराब स्मृति रूपी फोटो सदा के लिये डिलीट कर दें। अशुद्धता से अशांति और शुद्धता से शांति आती है। जीवन में इन बातों को आवाज से परे कॉमेंट्री द्वारा योगानुभूति भी कराई गई। यह योग का कार्यक्रम ऑनलाइन 22 जून तक रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/हरप्रीत सिंह भाटिया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in