लॉक डाउन में बच्चों को संस्कार एवं अध्ययन से सक्रिय रखें : प्रदीप त्रिपाठी

लॉक डाउन में बच्चों को संस्कार एवं अध्ययन से सक्रिय रखें : प्रदीप त्रिपाठी

लॉक डाउन में बच्चों को संस्कार एवं अध्ययन से सक्रिय रखें : प्रदीप त्रिपाठी प्रयागराज, 29 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय लॉक डाउन के वर्तमान कालखण्ड के दौरान आप अपने बच्चों के लिए एक व्यवस्थित समय सारिणी बनाकर उन्हें योग, व्यायाम तथा इनडोर गेम्स के माध्यम से शारीरिक और विद्यालय द्वारा भेजे गए सभी विषयों के प्रश्नपत्रों को हल करने एवं संस्कारों को पुष्ट करने वाली पुस्तकों को पढ़ने का समय सुनिश्चित कर मानसिक रूप से सक्रिय रखें। यह बातें माधव ज्ञान केन्द्र इण्टर कॉलेज, खरकौनी, नैनी प्रयागराज के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने समस्त अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि सम्पूर्ण विश्व इस समय एक भयंकर आपदा का सामना कर रहा है, ऐसे में आप भी एक सच्चे भारतीय के रूप में समस्त प्रशासनिक निर्देशों का पालन करते हुए, घर रूपी मंदिर में रहकर, सावधानी बरतते हुए, राष्ट्र के प्रति, समूची मानवता के प्रति, अपने कर्तव्यों के पूर्तिरूपी पूजन में सन्नद्ध रहें। हमारे विद्यार्थी और आपके पाल्य का प्रत्येक परिस्थिति में समुचित दिशा निर्देश और शारीरिक मानसिक विकास हमारा दायित्व है, क्योंकि वह आपके ही नहीं हमारे भी सर्वस्व एवं प्रिय है। वर्तमान प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण विद्यालय के गौरव इन नौनिहालों से हम दूर हैं, लेकिन हमारा मन एवं हमारी शुभकामनाएं सतत् इनके साथ हैं। उन्होंने कहा है कि समय सारिणी में उनकी रुचियों के परिष्कार तथा प्रकटन के लिए और परिजनों के साथ स्वस्थ, सकारात्मक वार्ता-चर्चा के लिए भी समय निर्धारित करें। देश, समाज और परिवार के प्रति दायित्व बोध के साथ साथ आत्मनिर्भरता का सबक सिखाने का भी यह एक उचित अवसर है। अपने तथा अपने समस्त प्रियजनों का ध्यान रखते हुए, सुरक्षा कवच को सुदृढ़ बनाए रखने में शासन-प्रशासन का सहयोग करें। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in