Police station Balco Nagar declared as 'tobacco free zone' and administered oath to police officers / employees
Police station Balco Nagar declared as 'tobacco free zone' and administered oath to police officers / employees

थाना बालको नगर को ‘तम्बाकू मुक्त क्षेत्र ‘ घोषित किया गया व पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ

कोरबा, 01 जनवरी (हि. स.) । थाना बालको नगर को 'तम्बाकू मुक्त क्षेत्र ' घोषित किया गया व इसके लिए पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई गई है। यह पहला थाना है जिसको 'तम्बाकू मुक्त क्षेत्र' घोषित किया गया। कोटपा अधिनियम के विभिन्न धाराओं तहत इसके विनिर्माण, परिवहन, विक्रय, और उपयोग पर जुर्माना और सज़ा के बारे में विस्तृत जानकारी भी दिया गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधि, बालको स्टाफ, थाना बालको के अधिकारी कर्मचारी, विरिष्ठ नागरिक और आम नागरिक गण शुक्रवार को शपथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है कि राज्य के सभी जिलों में थानों को पब्लिक फ्रेंडली थाने के रूप में विकसित किया जाए। उक्त निर्देश के परिपालन में कोरबा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के निर्देशन में समस्त थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्र को पब्लिक फ्रेंडली पुलिस थाना के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पुलिस अनुभाग बालको क्षेत्र के अंतर्गत उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राम गोपाल करियारे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा एवं स्टाफ के सहयोग से थाना बालकों को पब्लिक फ्रेंडली थाना के रूप में विकसित किया गया है। जहां पर शिकायतो का त्वरित निराकरण करते हुए, विभिन्न अपराधिक प्रकरणों का भी विवेचना पूर्ण कर शीघ्र निकाल किया जा रहा है और अपराधियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है थाना में महिला हेल्प डेस्क, रिसेप्शन हेल्प डेस्क काम करते हुए एवं थाना परिसर को सुसज्जित करते हुए ''तम्बाकू मुक्त परिसर'' के रूप में विकसित की गई है। यहाँ पर पर्यावरण का पूरा ध्यान रखते हुए परिसर को पूर्ण रूप से शुद्ध वातावरण युक्त बनाई गई है वही परिसर की साफ-सफाई, रंग रोगन एवं प्राकृतिक सौंदर्य युक्त विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर सुंदर बनाया गया है। आज नव वर्ष मिलन समारोह के रूप में थाना बालकों में कोटपा 2003 पर विस्तृत जानकारी देते हेतु थाना बाल्को क्षेत्र में "नवाचार" करते हुए "" तम्बाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम"" के तहत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, बालको प्रबंधन के वरिष्ठ स्टॉफ़, आम नागरिक गण, सीनियर सिटीजन एवं इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया कर पत्रकार व थाना के कर्मचारी गण के मध्य कार्यक्रम आयोजित कर ""धूम्रपान निषेध"" हेतु शपथ दिलाई गई। जहां पर सर्वमान्य रूप से सभी लोगों ने थाना परिसर एवं प्रांगण में धूम्रपान नहीं करने एवं अपने अपने क्षेत्र में जाकर ""कोटपा अधिनियम"" के विभिन्न धाराओं के बारे में प्रचार- प्रसार करने हेतु संकल्पल्पित मन से शपथ लिया। थाना को आधुनिकीकृत थाने के रूप में भी विकसित किए जाने व आकर्षक एवं आम नागरिकों के लिए सहज वातावरण निर्मित करने वाला जनोन्मुखी थाना के रूप में पर्णित की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in