petrol-pump-operators-at-korba-at-arbitrary-peak-refusing-to-deliver-fuel-even-after-pass
petrol-pump-operators-at-korba-at-arbitrary-peak-refusing-to-deliver-fuel-even-after-pass

कोरबा में पेट्रोल पंप संचालकों की मनमानी चरम पर, पास के बाद भी ईंधन देने से कर रहे आनाकानी

कोरबा, 03 मई (हि.स.)। लॉकडाउन के सख्ती के दौरान अब पेट्रोल संचालकों की मनमानी चरम पर है। पेट्रोल पंप के कर्मचारी पास धारकों को भी ईंधन देने से मना कर रहे हैं। कलेक्टर के आदेश के बाद भी पास धारकों को पेट्रोल न मिलने से जरूरी कार्यो में लगे लोगों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा हैं। लॉकडाउन का पड़ाव जैसे जैसे बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे आम से लेकर खास लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही हैं। अब पत्रकारों को आई कार्ड में भी ईंधन देने से मना कर रहे हैं। पेट्रोल संचालक प्रेस वालों से आई कार्ड के साथ गाड़ी नम्बर लिखा अलग से पास की डिमांड की जा रही है जो तुरंत बनाकर नहीं लाया जा सकता है। कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि पत्रकारों को रिपोर्टिंग करने से रोका जा रहा है। साथ ही पेट्रोल देने आम जनमानस को भी परेशान किया जा रहा है, जो दवा आदि जैसे जरूरतों की चीजों के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in