पावटा साहिब में कोरोना पोस्टिव मामला, वीआईपी रिजॉर्ट सील
पावटा साहिब में कोरोना पोस्टिव मामला, वीआईपी रिजॉर्ट सील

पावटा साहिब में कोरोना पोस्टिव मामला, वीआईपी रिजॉर्ट सील

नाहन, 19 जून (हि. स.)। जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने पांवटा साहिब में एक व्यक्ति, जोकि अहमदाबाद से आया था, के कोरोना पॉजीटीव पाए जाने के बाद, उपमण्डल पांवटा साहिब में स्थित वीआईपी रिजॉर्ट, वाई-पॉइट को सील करने व उसके संचालन को तुरन्त रोकने के आदेश जारी किए है। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद से पांवटा साहिब आया व्यक्ति तिरुपति मेडिकेयर, कम्पनी सूरजपुर (पांवटा साहिब) में कार्यरत था तथा यमुना बैरियर पर मेडिकल स्क्रीनिंग करने के बाद डॉक्टर की सलाह पर उसे संस्थागत क्वारन्टाइन के लिए कहा गया था। लेकिन व्यक्ति ने संस्थागत क्वारन्टाइन जाने की बजाय, वीआईपी रिसॉर्ट यमुना पॉइंट, में रूका था। उन्होंने बताया कि इस रिसॉर्ट को प्रशासन द्वारा पेड इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर के रूप में घोषित नहीं किया था, जिसके चलते रिसॉर्ट को सील कर दिया गया है। पॉजीटिव आए व्यक्ति को कोविड-केयर सेंटर, त्रिलोकपुर में स्थानांतरित कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in