पटना पुलिस फंसे हुए मजदूरों को करा रही है भोजन
पटना पुलिस फंसे हुए मजदूरों को करा रही है भोजन

पटना पुलिस फंसे हुए मजदूरों को करा रही है भोजन

पटना पुलिस फंसे हुए मजदूरों को करा रही है भोजन पटना, 29 मार्च (हि.स.)। राजधानी पटना में फंसे मजदूरों के लिए पटना के थानों में भोजना की व्यवस्था करायी जा रही है। राजधानी पटना और इसके आस पास के थानेदारों ने अपने स्तर से कुछ सामाजिक संस्थाओं के संचालकों से बातचीत करके रिलीफ कैंप शुरू कर दिया है। रविवार को 150 मजदूरों को भोजन कराया गया। पटना पुलिस के अनुसार यह लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन जारी रहेगा। राजधानी पटना के थानों में रिलीफ कैंप भी बनाये गए हैं। वहां पर फंसे मजदूर, लोकल मजदूर जो रोज कमाने और रोज खाने वाले हैं, उनके खाने की व्यवस्था की जा रही है। जो लोग राशन लेना चाहते हैं, उन्हें राशन भी दिया जा रहा है। फिलहाल पटना पुलिस के रिलीफ कैंप में उड़ीसा के 33, पश्चिम बंगाल के मालदा के 14, कटिहार के 8 और झारखंड के 26 मजदूर हैं। इनके भोजन की व्यवस्था करायी गयी है। जक्कनपुर, कंकड़बाग, राजीव नगर, शास्त्री नगर समेत अन्य थाना क्षेत्रों में इस तरह का इंतजाम किया गया है। जक्कनपुर थानेदार मुकेश वर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह में करीब डेढ़ सौ मजदूरों ने भोजन कराया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in