पतंजलि योग समिति की जिलाध्यक्ष का दावा बाबा राम देव ने तैयार की कोरोना की दवा
पतंजलि योग समिति की जिलाध्यक्ष का दावा बाबा राम देव ने तैयार की कोरोना की दवा

पतंजलि योग समिति की जिलाध्यक्ष का दावा बाबा राम देव ने तैयार की कोरोना की दवा

— दवा को जल्द आनलाइन ऐप के जरिए दवाओं की शुरु होगी बुकिंग, बुकिंग के तीन—चार दिन में घर पहुंच जाएगी दवाएं चन्द्रपाल सिंह सेंगर फर्रुखाबाद,23 जून (हि.स.)। बाबा रामदेव ने आज मंगलवार की दोपहर पतंजलि योगपीठ में कोरोना के इलाज व बचाव के लिए तीन दवाएं लंच कर दी हैं। यह जानकारी देते हुए पतंजलि योग समिति महिला, फर्रुखाबाद की जिलाध्यक्ष स्नेहलता यादव ने बताया कि इन दवाओं का नाम ‘दिव्य श्वासारि वटी’, ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’ और ‘दिव्य अणु तैल’ हैं। लॉचिंग अवसर पर बाबा रामदेव ने दावा किया कि परीक्षण के तीन के अंदर 69 फीसद रोगी सही हुए हैं, जबकि 7 दिन के भीतर सौ फीसदी मरीज स्वस्थ हुए हैं। ट्रायल में इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दिव्य श्वासारि वटी पतंजलि द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 15 से 80 वर्ष के व्यक्तियों को इसकी 3-3 गोली दिन में तीन बार लेनी होगी। सुबह नाश्ते व दोपहर-रात में खाना खाने से आधा घंटे पहले गर्म पानी से इस दवा को लेना होगा। 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए इन दवा की आधी खुराक प्रयोग की जा सकती है। दिव्य कोरोनिल टैबलेट पतंजलि योग पीठ का दावा है कि इस दवा को तीन दवाओं के उचित मात्रा में मिश्रित कर बनाया गया है। ‘कोरोनिल टैबलेट’ को ‘पतंजलि गिलोय घनवटी’, ‘पतंजलि अश्वगंधा कैप्सूल या दिव्य अश्वगंधी घनवटी’ और ‘पतंजलि तुलसी घनवटी’ को मिलाकर बनाया गया है। पतंजलि के अनुसार 15 से 80 वर्ष के लोगों को दिव्य कोरोनिल टैबलेट की 3-3 गोलियां दिन में तीन बार सुबह, दोपहर और शाम को खाना खाने के आधे घंटे बाद गर्म पानी से लेनी होगी। इसकी जगह लोग दिन में तीन बार खाना खाने के आधे घंटे बाद गर्म पानी से पतंजलि गिलोय घनवटी की दो गोली, पतंजलि अश्वगंधा कैप्सूल या दिव्य अश्वगंधी घनवटी की एक गोली या कैप्सूल और पतंजलि तुलसी घनवटी की एक गोली ले सकते हैं। वहीं 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए दवा की आधी खुराक का इस्तेमाल करना होगा। दिव्य अणु तैल इस दवा को प्रतिदिन दिन में एक बार प्रयोग करना है। पतंजलि के मुताबिक इस दवा को सुबह नाश्ते से एक घंटे पहले नाक में 4-4 बूंद डालना होगा। पतंजलि द्वारा 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए इसकी आधी खुराक इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। ऑनलाइन उपलब्ध होगी दवायें बताया कि शनिवार को पतंजलि एक मोबाइल ऐप Ordernil APP लॉच करेगा। इस ऐप के जरिए लोग घर बैठे दवा का आर्डर दे सकेंगे। पतंजलि का दावा है कि तीन दिन के भीतर लोगों को दवा की होम डिलीवरी होगी। कोरोनिल टैबलेट की कीमत 400 रुपये, श्वासारि वटी की कीमत 120 रुपये और अणु तैल की कीमत 25 रुपये है। एक महीने की दवा 545 रुपये में उपलब्ध होगी। ऐसे काम करती हैं दवायें स्नेहलता यादव का कहना है कि पतंजलि के अनुसार अश्वगंधा, कोविड-19 के आरबीडी को मानव शरीर के एसीई से मिलने नहीं देता। इससे कोविड-19 वायरस, संक्रमित मानव शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं में प्रवेश नहीं कर पाता। गिलोय भी अश्वगंधा की तरह काम करता है। यह इंसान को संक्रमित होने से रोकता है। तुलसी का कंपाउंड कोविड-19 के आरएनए-पॉलीमरीज पर अटैक कर उसके गुणांक में वृद्धि करने की दर को न सिर्फ रोक देता है, बल्कि इसका लगातार सेवन उसे खत्म भी कर देता है। श्वासारि रस गाढ़े बलगम को बनने से रोकता है और बने हुए बलगम को खत्म कर फेफड़ों की सूजन कम करता है। इसी तरह अणु तेल का इस्तेमाल नेजल ड्राप के तौर पर कर सकते हैं। कोरोना से बचने के लिए दवाओं का इस्तेमाल श्रीमती स्नेहलता का कहना है कि पतंजलि का दावा है कि उसकी दवाओं का इस्तेमाल केवल कोरोना के इलाज ही नहीं, बल्कि बचाव के लिए भी किया जा सकता है। कोरोना से बचाव के लिए दिव्य श्वासारि वटी की 2-2 गोली सुबह-शाम खाना खाने से आधा घंटा पहले गर्म पानी से लेनी होगी। साथ ही दिव्य कोरोनिल टैबलेट की 2-2 गोली सुबह-शाम खाना खाने के आधे घंटे बाद गर्म पानी से लें। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in