नीली नाला, चंग और सीन ठकरां के बीच पुल बनाने को लेकर पंचों, सरपंचों ने सलाहकार को सौंपा ज्ञापन’
नीली नाला, चंग और सीन ठकरां के बीच पुल बनाने को लेकर पंचों, सरपंचों ने सलाहकार को सौंपा ज्ञापन’

नीली नाला, चंग और सीन ठकरां के बीच पुल बनाने को लेकर पंचों, सरपंचों ने सलाहकार को सौंपा ज्ञापन’

उधमपुर, 27 जून (हि.स.)। उपराज्यपाल के सलाहकार बशीर खान व जिला आयुक्त डाॅ.पीयूष सिंगला ने सीन ठकरां पंचायत का दौरा किया। वहीं सीन ठकरां की सरपंच रीता देवी, नीली नाला के सरपंच सुनील मनोहर, बडोला के सरपंच इरशाद मलिक, सुनाडी की सरपंच दर्शना देवी, नायब सरपंच रोमेश कुमार व अन्य पंचों द्वारा पंचायत नीली नाला, चंग और पंचायत सीन ठकरां के बीच पुल बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने बताया कि इस पुल के निर्माण की मांग बहुत पुरानी है जिससे स्थानीय लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना था कि इस पुल के बनने से काफी सारी पंचायतें एक दूसरे से जुड़ जाएंगी और लोगों को आने जाने में काफी सहुलियत मिलेगी। उन्होंने इस पुल के जल्द निर्माण की गुहार उपराज्यपाल के सलाहकार से लगाई। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in