Panchayat secretaries begging characters and begging people
Panchayat secretaries begging characters and begging people

पंचायत सचिवों ने भिक्षा पात्र रखकर लोगों से मांगी भीख

रायगढ़, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले में शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन कामबंद आंदोलन पर गए पंचायत सचिव अब शासन से आरपार की लड़ाई के मूड में है। आंदोलन में रोजाना नए नए प्रयोग कर वे सरकार का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कर रहे है। शनिवार को खरसिया में पंचायत सचिवों ने भिक्षा पात्र ( कटोरा) लेकर अधिकारियों से लेकर राहगीरों से भीख मांगा। सचिव संघ के अध्यक्ष रोहित पटेल ने बताया कि सचिव ग्राम पंचायतों के विकास की रीढ़ है। पेंशन, कार्ड, चुनाव संबंधी कार्य के अलावा हर उस सरकारी कार्य को पूर्ण किया जा रहा है, जिसे सरकार आदेश दे रही है। संघ का आरोप है उसके बाद भी शासन उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। वे पिछले 14 दिनों से बेमियादी आन्दोलन पर है। मांगे पूरी नहीं होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in