पाकिस्तान 29 जून को फिर खोलेगा करतारपुर गलियारा
पाकिस्तान 29 जून को फिर खोलेगा करतारपुर गलियारा

पाकिस्तान 29 जून को फिर खोलेगा करतारपुर गलियारा

नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। पाकिस्तान सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरिडोर 29 जून से खोलने की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। शाह महमूद कुरैशी ने अपने ट्वीट में कहा कि 29 जून को महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि है। हम चाहते हैं कि इस दिन कॉरिडोर खुल जाए। इसके लिए हम भारत से बात कर रहे हैं।' शाह महमूद ने कहा है कि जैसे कि विश्व भर में धार्मिक स्थलों को फिर से खोल दिया गया है, पाकिस्तान ने भी सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर गलियारे को फिर से खोलने की तैयारी कर ली है। वहीं दूसरी ओर भारत सरकार ने पाकिस्तान के करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने की तैयारी को खारिज कर दिया है। सरकार ने कहा कि यह सदभावना के नाम पर भ्रम फैलाने की कोशिश है। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण पाकिस्तान ने 16 मार्च से अनिश्चित काल के लिए करतारपुर गलियारे को बंद कर दिया था। भारत सरकार ने भी 16 मार्च से इस बंद कर दिया था। गृह मंत्रालय के द्वारा इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी की गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in