बॉर्डर पर गए डोनाल्ड ट्रंप और अधिकारियों से पूछा पाकिस्तान से कितने लोग आए
ट्रंप ने पाकिस्तान से आने वाले गैर-कानूनी शरणार्थियों के बारे में एजेंसियों से उस समय सवाल किया जब अधिकारी उन देशों के बारे में उन्हें बता रहे थे जहां से सबसे ज्यादा शरणार्थियों को एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था। एजेंसी के एक अधिकारी की ओर से ट्रंप को बताया गया 'अब तक 41 अलग-अलग देशों से के लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कल सेंट्रल अमेरिका और मैक्सिको के 133 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिसमें से कुछ भारत के भी हैं। कुछ पाकिस्तान के और कुछ रोमानिया से भी हैं।' इसके बाद ट्रंप ने सवाल किया 'पाकिस्तान से कितने लोग हैं?'
hindi.oneindia.com Jan 14, 2019, 01:21 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »