निजी बसों के ड्राइवर और कंडक्टर पाई पाई को मोहताज
निजी बसों के ड्राइवर और कंडक्टर पाई पाई को मोहताज

निजी बसों के ड्राइवर और कंडक्टर पाई पाई को मोहताज

चंबा, 19 जून (हि.स)। हिमाचल प्रदेश निजी ड्राइवर कंडक्टर यूनियन चम्बा का प्रतिनिधि मंडल सीटू महासचिव सुदेश ठाकुर एवम सीटू जिला कोषाध्यक्ष विपिन शर्मा की अध्यक्षता में उपायुक्त चम्बा से मिला व अपनी मांगों सम्बन्धी ज्ञापन मुख्यमंत्री मंत्री को सौंपा।जिसमें लॉक डाउन के चलते आ रही समस्या को उठाया। यूनियन ने कहा कि लॉक डाउन के चलते काम बंद हो गया है जिसके चलते सभी गम्भीर आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं।परिवार का गुजर बसर करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि इस बीच हमारा किसी ने हाल नही पूछा। न ही मालिकों ने और न ही सरकार ने। यूनियन ने सरकार से मांग की है कि लॉक डाउन के दौरान का वेतन दिया जाए। दूसरा जब तक काम सुचारू रुप से नहीं चलता सभी ड्राइवर कंडक्टरों को हर महीने आर्थिक मदद के तौर पर कम से कम 10000 रुपये दिए जाएं। यूनियन ने उपायुक्त चम्बा से लॉक डाउन के समय के वेतन को दिलाने के लिए खुद हस्तक्षेप करने की भी लिखित अपील की है। यूनियन ने निजी बस मालिकों से भी अपील की है कि इस संकट की घड़ी में वो भी उनका वेतन दें। केंद्र सरकार ने लॉक डाउन के समय का वेतन देने की घोषणा की है परंतु इसे लागू नहीं किया जा रहा। हिन्दुस्थान समाचार/सोमी/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in