order-issued-for-opening-shop-in-raigarh-from-6-am-to-6-pm
order-issued-for-opening-shop-in-raigarh-from-6-am-to-6-pm

रायगढ़ में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक दुकान खोलने के लिए आदेश जारी

रायगढ़, 09 अप्रैल (हि.स.)। पूरे प्रदेश के कई शहरों में जहां लॉकडाउन लगाए जा रहे है, वहीं अब रायगढ़ जिले में लॉक डाउन तो नहीं लेकिन दुकानों के समय में बदलाव किया गया है। अब जिले की सभी दुकाने सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक खुले रहेंगे। हालांकि रेस्टोरेंट, ढाबा और खाने पीने का होटल रात्रि 10 बजे तक खुला रखने के आदेश हैं। गुरुवार को जिले के कोरोना मरीजों की संख्या में अचानक उछाल आ गया। गुरुवार को मरीजों की संख्या 240 तक पहुंच गई थी। जिले में 2 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। ऐसे में जिला प्रशासन सतर्क है और कोरोना की कड़ी तोड़ने की कोशिश कर रही है। कलेक्टर रायगढ़ भीमसिंह द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि दुकान में कोरोना गाइड लाइन का पालन भी दुकानदारों को करना होगा। लोगों के द्वारा लॉकडाउन न करने की सोशल मीडिया में लगातार उठती मांग के बाद जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in