प्रशासनिक अधिकारी कोरोना पॉजेटिव, कलेक्टोरेट परिसर वीरान
प्रशासनिक अधिकारी कोरोना पॉजेटिव, कलेक्टोरेट परिसर वीरान

प्रशासनिक अधिकारी कोरोना पॉजेटिव, कलेक्टोरेट परिसर वीरान

जगदलपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। बस्तर जिले में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कोरोना पॉजेटिव पाये गये हैं। कलेक्टोरेट के प्रशासनिक अधिकारी एवं एक महिला कर्मचारी के कोरोना रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कलेक्टोरेट में हड़कंप मच गया है। इधर कलेक्टोरेट भवन को बुधवार की शाम को सेनेटाइज किया गया है। यदि अधिकारी एवं कर्मचारी की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट भी पॉजिटिव आती है तो जगदलपुर कलेक्टोरेट परिसर को सील किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी एवं कर्मचारी की ट्रेवल हिस्ट्री अभी नहीं मिली है, लिहाजा वो संक्रमित कब और कैसे हुए इसे मालूम किया जा रहा है। अधिकारी एवं कर्मचारी के कोरोना पॉजेटिव पाये जाने के बाद उनके संम्पर्क में आये कई लोगों को भी आइसोलेट होना पड़ सकता है। अधिकारी ने बुधवार की देर शाम को ही जिला मुख्यालय में बैठक भी ली थी। अब अधिकारी के संक्रमित होने के बाद स्कूल संचालक व अभिभावकों में भी डर है। बस्तर में तीन स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना पॉजेटिव पाये गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in