odisha-new-program-of-by-election-for-pipili-legislative-assembly-seat-released
odisha-new-program-of-by-election-for-pipili-legislative-assembly-seat-released

ओडिशाः पिपिली विधान सभा सीट के उप चुनाव का नया कार्यक्रम जारी

भुवनेश्वर, 19 अप्रैल (हि.स.)। पिपिली उप चुनाव के लिए एक बार फिर से नया चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने सोमवार को इसे विधिवत जारी किया। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार पिपिली उप चुनाव की प्रक्रिया 18 मई तक समाप्त होगी। विज्ञप्ति प्रकाशित होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आगामी 26 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे । 27 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी । 29 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। आगामी 13 मई को उप चुनाव के लिए मतदान होगा तथा 17 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किये जाएंगे । उल्लेखनीय है कि पिपिली विधानसभा सीट के लिए पहले उपचुनाव 17 अप्रैल को होना था लेकिन 14 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्याशी अजित मंगराज का निधन हो गया, जिसके कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। अब चुनाव आयोग ने नयी तिथि की घोषणा की है । पिपिली से पूर्व विधायक तथा पूर्व मंत्री प्रदीप महारथी के निधन के बाद यह सीट खाली हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ समन्वय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in