एनएसयूआई ने तीन सूत्री मांग पत्र कुलपति को सौंपा
एनएसयूआई ने तीन सूत्री मांग पत्र कुलपति को सौंपा

एनएसयूआई ने तीन सूत्री मांग पत्र कुलपति को सौंपा

मेदिनीनगर, 22 जून (हि.स.)। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राम लखन सिंह से मुलाकात कर शहीद नीलांबर पीतांबर की जीवनी पर प्रकाशित बुक भेंट किया गया। वहीं एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने तीन सूत्री मांग पत्र भी कुलपति को सौंपा । जिलाध्यक्ष ने मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि कोरोना महामारी के देखते हुए छात्र हित में विश्वविद्यालय प्रशासन को लॉ, बीसीए एमसीए ,एमबीए, बीए ,बीएससी एमए, एमजेएमसी व एमएसी इत्यादि सभी विषयों के छात्रों को जनरल प्रमोशन देना चाहिए। साथ ही 3 महीने का फीस माफ करना चाहिए। एनएसयूआई प्रदेश सचिव अभिषेक तिवारी ने कहा की कोरोना महामारी में एक साथ कई छात्रों के परीक्षा देने से उनमें संक्रमण फैलने की आशंका है। वर्तमान परिस्थिति में परीक्षा लेना विद्यार्थियों के लिए अत्यंत घातक सिद्ध हो सकता है। हमारे लिए अभी के हालातों में परीक्षा से ज्यादा विद्यार्थियों का जीवन महत्वपूर्ण है। विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्र हित में फैसला लेना चाहिए। मौके पर जिला उपाध्यक्ष उज्जवल कुमार, ओम प्रकाश व आशीष कुमार उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in