एनएसयूआई ने इंटर में नामांकन शुरू कराने के लिए विधायक से  हस्तक्षेप करने की अपील की  ।
एनएसयूआई ने इंटर में नामांकन शुरू कराने के लिए विधायक से हस्तक्षेप करने की अपील की ।

एनएसयूआई ने इंटर में नामांकन शुरू कराने के लिए विधायक से हस्तक्षेप करने की अपील की ।

रामगढ़, 27 जून (हि.स.) । रामगढ़ महाविद्यालय में इंटर में नामांकन शुरू कराने के लिए एनएसयूआई ने विधायक को पहल करने की अपील की है। शनिवार को एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल विधायक ममता देवी से मिला। उन्हें बताया कि रामगढ़ कॉलेज एकमात्र सरकारी कॉलेज रामगढ़ विधानसभा का है। यहां कम पैसे में क्षेत्र के गरीब परिवारों के बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी कर पाते हैं। सुदूरवर्ती क्षेत्रों सहित जिले से प्रत्येक वर्ष लगभग 2000 से ज्यादा छात्र इन्टर के विभिन्न संकायों मे नामांकन लेते हैं। इन्टर की पढाई बन्द होती है तो यह निश्चित रुप से क्षेत्र के लिये एक अभिशाप होगा। इस सम्बंध मे विधायक को हस्तक्षेप करने की मांग की है। साथ ही इस बिंदु पर यथोचित कदम उठाने की मांग की। विधायक ममता देवी ने कहा कि वो इस मामले मे विनोबा भावे विश्विद्यालय के कुलपति से बात कर नामांकन जारी रखने की बात रखेंगी। साथ ही साथ जरुरत पड़ी तो राज्य के मुख्यमंत्री को इस सम्बंध में पत्र लिखेंगी। लेकिन किसी भी हालत में इन्टर की पढाई जारी रहेगी और जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नही होती। मौके पर इमरान अंसारी, राजन करमाली, गगन करमाली, राजा करमाली आदि थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in