नोएडा, दिल्ली से बसों से आये मजदूरों का थर्मल स्कैनिंग, भोजन भी दिया गया

नोएडा, दिल्ली से बसों से आये मजदूरों का थर्मल स्कैनिंग, भोजन भी दिया गया

नोएडा, दिल्ली से बसों से आये मजदूरों का थर्मल स्कैनिंग, भोजन भी दिया गया वाराणसी, 29 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए घोषित लॉकडाउन के बाद काम धंधा बंद होने पर दिल्ली नोएडा से हजारों लोग अपने घरों के लिए चल पड़े हैं। रविवार को नोएडा से एक बस में सवार होकर लगभग 24 लोग रोहनिया के अखरी चौराहे पर पहुंचे। सूचना पर राजा तालाब के उप जिलाधिकारी ने तत्काल वहां चिकित्सा टीम और तहसीलदार को भेजा। चिकित्सकों की टीम ने सभी लोगों का थर्मल स्कैनिंग के बाद उन्हें आगे जाने दिया। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यात्रियों में गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र, अंबेडकर नगर, बिहार पटना तक के लोग रहे। अफसरों को यात्रियों ने बताया कि 250-300 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा। नई दिल्ली से चलायी गयी विशेष बसों से भी दर्जनों मजदूर शहर में आये। मजदूरों के आने पर सतर्क प्रशासन के साथ एनडीआरएफ़ और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजा तालाब, बाबतपुर आदि जगहों पर पर रोक उन्हें कोरोना वायरस के बचाव सम्बन्धी सुरक्षा उपायों सामाजिक दूरी के बारे में बताया। टीम ने मजदूरों के हाथों को हैण्ड सैनिटाइजर से संक्रमण रहित कराने के बाद उन्हें खाने के पैकेट व पीने का पानी भी दिया। एनडीआरएफ के जवानों ने मजदूरों को भरोसा दिया कि आप लोग घबराएं नहीं। प्रदेश सरकार और पुलिस—प्रशासन साथ है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in