no-naxalites-were-released-in-exchange-for-the-kidnapped-jawan-sundararaj
no-naxalites-were-released-in-exchange-for-the-kidnapped-jawan-sundararaj

अपहृत जवान के बदले में किसी नक्सली को नहीं छोड़ा गया : सुंदरराज

जगदलपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने कहा कि टेकलागुडम मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों द्वारा अपहृत किए गए जवान राकेश्वर सिंह मन्हास के बदले में किसी भी नक्सली को रिहा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में राकेश्वर सिंह मन्हास के बदले में एक नक्सली के छोड़े जाने की बातें चलाई जा रही हैं, जो सत्य नहीं है। सुंदरराज पी. ने शुक्रवार की देर शाम पत्रकारों से कहा कि टेकलागुडम मुठभेड़ प्रकरण में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है और ना ही अपहृत जवान के बदले में किसी नक्सली को रिहा किया गया है। उल्लेखनीय है कि बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के टेकलागुडम के जंगलों में तीन अप्रैल को हुई मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को अपहृत कर लिया था। मन्हास आठ अप्रैल को सही सलामत कैम्प लौट आए। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in