no-apology-for-criminal-conspiracy-nesh
no-apology-for-criminal-conspiracy-nesh

अपराधिक साजिश की कोई माफी नहीं- नेश

इटानगर, 27 जून (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के निशी एलीट समाज (नेश) के अध्यक्ष बेंगिया तोलुम ने कहा कि अपराधिक साजिस और जान बूझकर अपराध करने वालों के लिए कोई माफी नहीं होती है, गलतियों की माफी होती है, साजिश की नहीं। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अतिरित्क महानिदेशक पीके सिंह द्वारा पापुम पारे जिला के किमीन को बीआरओ द्वारा असम का हिस्सा बताने के मामले पर अरुणाचल प्रदेश के लोगों से डीजिटल तरीके से शनिवार को सफाई दिये जाने पर तोलुम ने रविवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उपरोक्त बातें कही। तोलुम ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के हिस्से को असम का हिस्सा बताना यह एक साजिस है। जिसको जानबूझ कर रची गयी थी, इसकी पूरी तरह से जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस मामले पर समाज ने रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू से मुलाकात की और इस मुद्दे की केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने और सरकार को एक कड़ा कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि यह राज्य कि अखंडता का मामला है। इस मामले में राज्य की सभी पार्टियों की बैठक बुलाकर इस पर चर्चा कर कार्रवाई करने की सलाह दी। वहीं असम के मुख्य मंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा अरुणाचल प्रदेश के एतिहासिक स्थान पर ट्वीट कर उसे गलत टिप्पणी बताते हुए उसकी निंदा किया। साथ ही कहा कि असम को हम बड़ा भाई मानते हैं, ऐसे में असम को भी इसका पालन करना चाहिए। उन्होंने असम के मुख्यमंत्री से कहा कि अरुणाचल प्रेदश भी एक राज्य है जिसका सम्मान करने की अपील किया। हिन्दुस्थान समाचार /तागू/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in