NMDC is discriminating against local players: Badminton Association
NMDC is discriminating against local players: Badminton Association

एनएमडीसी स्थानीय खिलाड़ियों के साथ कर रही है भेदभाव : बैडमिंटन एशोसिएशन

एनएमडीसी के तुगलगी फरमान बचेली नगर के लोगों ने की निंदा दंतेवाड़ा, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले के एनएमडीसी बचेली कॉम्प्लेक्स द्वारा एक तुगलगी फरमान जारी किया गया गया है, जिसमे बीआरसी क्लब में इंडोर खेल जैसे बैडमिंटन, टीटी व व्यायाम शाला में एनएमडीसी कर्मचारी/आश्रितो के लिए खेलने की अनुमति प्रदान की गई है। इस फरमान के अनुसार बचेली में रहने वाले युवा खिलाड़ी हो या कहीं और के खिलाड़ी हो किसी को भी बीआरसी में खेलने की अनुमति नही दिया जा रहा है। ऐसे खिलाड़ियों को खेलने से रोककर एनएमडीसी यहां के स्थानीय खिलाड़ियों के साथ भेदभाव कर रही है, जिसे लेकर दंतेवाड़ा बैडमिंटन एशोसिएशन ने भी शनिवार को बयान जारी कर अपना कड़ा विरोध दर्ज करवाया है। बचेली नगर के लोगों का कहना है कि ऐसा फरमान निकाल कर एनएमडीसी यहां के स्थानीय खिलाड़ियों के साथ छलावा करने के साथ-साथ उनके अंदर के खेल प्रतिभाको दबाने का भी प्रयास कर रही है। बता दे कि बैडमिंटन के कई ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्होंने अपने खेल के माध्यम से बचेली का ही नहीं पूरे दंतेवाड़ा व बस्तरका नाम भी रौशन किया है। जिला कलेक्टर से एनएमडीसी के इस दोहरे चरित्रके बारे में अवगत कराने की बात कही है, जहां एनएमडीसी सीएसआर मद का हवालादेकर यहां के स्थानीय लोगो के हितों की बात करती है। वही यहां के राष्ट्रीयस्तर के खिलाड़ियों को खेलने से रोकना एनएमडीसी के दोहरे चरित्र को प्रदर्शित करता है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में धुरली में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा तीन दिवसीय खेल का आयोजन करवाया गया था। शासन एंव जनप्रतिनिधि खेल प्रतिभागियों को उभारने के लिए प्रयासरत है, इसके ठीक विपरीत एनएमडीसी खेल को बढ़ावा देने की बजाए दबाने का कुप्रयास कर रही हैं, जिसका बचेली नगर के लोग एनएमडीसी के इस फरमान को लेकर निन्दा कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in