दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में 24 लोग कोरोना संक्रमित :सत्येंद्र जैन

दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में 24 लोग कोरोना संक्रमित :सत्येंद्र जैन

पवनकुमार नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज (केंद्र) में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले 24 लोग संक्रमित पाये गए हैं। यहां से निकाले गए 335 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि 700 लोगों को आइसोलेशन में भेजा गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि तब्लीगी जमात (धार्मिक प्रचार-प्रसार करने वालों का समूह) ने लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन कर घोर अपराध किया है। उन्होंने बताया कि मरकज के 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि इस बीमारी के लक्षण वाले 335 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। करीब 1700 लोग मरकज में आए थे, जबकि 1033 लोगों को यहां से निकाला गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मामले का खुलासा होने के बाद मरकज के प्रमुख पदाधिकारी एक मौलाना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि इंडोनेशिया और मलेशिया समेत अनेक देशों के 2000 से अधिक प्रतिनिधियों ने एक से 15 मार्च तक मरकज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अवधि के बाद भी बड़ी संख्या में लोग मरकज में ठहरे हुए थे। उल्लेखनीय है कि निजामुद्दीन का तब्लीगी जमात मरकज एक वैश्विक केंद्र है। यहां देश एवं दुनिया के अलग-अलग देशों से लोग आते हैं। इनका मुख्य काम इस्लाम का प्रचार-प्रसार करना बताया जाता है। यहां से जाने वाले लोग जिस इलाके में जाते हैं, वहां की मस्जिदों में ठहरकर मुहल्लों के लोगों को नमाज में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in