नीति आयोग के रैंकिंग सुधारने का संकल्प
नीति आयोग के रैंकिंग सुधारने का संकल्प

नीति आयोग के रैंकिंग सुधारने का संकल्प

खगड़िया, 15 जून (हि.स.)। नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिलों की रैंकिंग में खगड़िया जिले की स्थिति को सुधारने का संकल्प अधिकारियों को दिलाया गया। सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में खगड़िया का स्थान 56 वां है। जबकि स्वास्थ्य एवं पोषण सेवा के मामले में यह जिला 81वें स्थान पर है। खगड़िया में जिला अस्पताल का निर्माण कुछ वर्ष पहले हुआ है। लेकिन अभी भी यहां गंभीर रोगियों को रेफर किया जाता है।यहां जीएनएम और एएनएम की ट्रेनिंग के लिए नए भवन बनाए गए हैं। डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य और पोषण सेवा को सम्मिलित प्रयास से सुदृढ़ बनाना सभी का दायित्व होना चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में खगड़िया की रैंकिंग 33 वें स्थान पर है। जबकि खगड़िया जिले के कुल 7 प्रखंडों में से तीन प्रखंड बाढ़ प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत आते हैं जिस कारण इन सुदूरवर्ती क्षेत्रों में संचालित सरकारी स्कूलों की व्यवस्था की सही देखरेख नहीं हो पाती है। कृषि एवं जल संसाधन के मामले में खगरिया 24 वें स्थान पर है तथा वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास के क्षेत्र में इस जिले का स्थान 15वां है। आधारभूत संरचना के मामले में नीति आयोग ने इस जिले को 14वें स्थान पर रखा है। डीएम ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को छोटे-छोटे लोन किसानों को उपलब्ध कराने के साथ-साथ गांव में सीएससी केंद्र बढ़ाने, आधार आधारित बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया है। खगड़िया में यूनियन बैंक को अग्रणी बैंक का जिम्मा दिया गया है। कौशल विकास के लिए आर सेटी केंद्र का संचालन भी यूनियन बैंक की तरफ से ही होता है। डीएम ने कौशल विकास के कार्यक्रमों को तेज करने के साथ-साथ जिले में नाबार्ड की गतिविधियों को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। खगड़िया मक्का उत्पादन के क्षेत्र में पूरे देश में एक प्रमुख स्थान रखता है। मक्के की उत्पादकता एशिया के पैमाने पर खगड़िया में काफी अच्छी है। कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देकर रोजगार सृजन के साथ-साथ किसानों को भी लाभ पहुंचाया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/ अजिताभ/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in