एकांतवास केन्द्रों में इम्यूनिटी बढ़ाने ’पियो दूध-बनो मजबूत’ कैम्पेन की नीति आयोग ने की सराहना
एकांतवास केन्द्रों में इम्यूनिटी बढ़ाने ’पियो दूध-बनो मजबूत’ कैम्पेन की नीति आयोग ने की सराहना

एकांतवास केन्द्रों में इम्यूनिटी बढ़ाने ’पियो दूध-बनो मजबूत’ कैम्पेन की नीति आयोग ने की सराहना

दंतेवाड़ा में पिलाया गया हल्दी मिला गोल्डन दूध रायपुर, 02 जून (हि.स.)। विश्व दुग्ध दिवस पर आकांक्षी जिले दंतेवाड़ा के एकांतवास केन्द्रों (क्वाॅरेंटाइन सेंटर) में रूके प्रवासी लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए ’पियो दूध-बनो मजबूत कैम्पेन’ की नीति आयोग ने सराहना की है। नीति आयोग ने सेंटर की फोटो ट्वीट कर बताया कि आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन्स के अनुसार दंतेवाड़ा में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हल्दी मिला ए-2 गोल्डन मिल्क दिया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सलाह दी जा रही है। इसे देखते हुए दंतेवाड़ा जिले के सभी एकांतवास केंद्रों मे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों, आयुर्वेदिक काढ़ा, हरी सब्जियों आदि का सेवन कराया जा रहा है। दूध शारीरिक विकास के लिए आवश्यक प्रोटीन और पोषक तत्वों से भरा होता हैै। यह शरीर के लिए लगभग सभी आवश्यक विशिष्ट पोषक तत्वों की आपूर्ति करता है। प्रतिदिन दूध पीने से हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली यानी इम्यूनिटी में सुधार होता है और यह बीमारियों को दूर रखता है। इसके अलावा दूध में हल्दी डालकर पीने से भी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। विदेशों में हल्दी वाला दूध गोल्डन मिल्क के नाम काफी प्रचलित है। इसे देखते हुए एक जून विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर पशुधन विकास विभाग द्वारा विकास एकांतवास केंद्रों में एटू-गोल्डन मिल्क पिलाया गया। दूध पीकर सांतो, समल, विनीता, पार्वती और बसन्ती ने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए खुश होकर बताया कि दूध बहुत स्वादिष्ट है। हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in