अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: निर्भया स्क्वाड टीम ने हास्य योगा के जरिए दिया खुश रहने का संदेश

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: निर्भया स्क्वाड टीम ने हास्य योगा के जरिए दिया खुश रहने का संदेश
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: निर्भया स्क्वाड टीम ने हास्य योगा के जरिए दिया खुश रहने का संदेश

जयपुर,21 जून (हि.स.)। कोरोना कहर के बीच रविवार को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाईन मे पुलिस कमिशनरेट की निर्भया स्क्वाड महिला पुलिस टीम ने योगा के जरिए दिया संदेश। इस मौके पर नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त सुनीता मीना ने बताया कि कोरोना काल मे लगातार दिन रात ड्यूटी निभाते हुए कई बार तनाव होने की सम्भावना बढ़ जाती है। ऐसे मे शरीर व दिमाग के बीच संतुलन बनाए रखने व इम्यूनीटी को बढ़ाने के लिये योगा बहुत जरुरी है। उन्होने बताया कि निर्भया स्क्वाड टीम ड्यूटी से समय निकाल कर योगा अभ्यास करती रहती है ताकि फिट रह सके। रविवार को नोडल अधिकारी के नेतृत्व मे टीम ने हास्य योगा व ताली योगा के जरिए सकारत्मक ऊर्जा व खुश रहने का संदेश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in