differences-in-uddhav-thackeray-government-over-the-end-of-the-lockdown
differences-in-uddhav-thackeray-government-over-the-end-of-the-lockdown

लॉकडाउन खत्म होने को लेकर उद्धव ठाकरे सरकार में मतभेद

मुंबई, 03 जून (हि.स.)। महाराष्ट्र में लॉकडाउन को लेकर उद्धव ठाकरे सरकार में मतभेद उत्पन्न हो गया है। सूबे के 18 जिलों में कल से लॉकडाउन खत्म करने की मंत्री विजय वडेट्टीवार की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय ने प्रेस रिलीज जारी कर इस निर्णय को विचाराधीन बताया है। इससे राज्य में लॉकडाउन खत्म होने को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार सिर्फ भ्रम फैलाने का काम कर रही है। इसलिए आपदा प्रबंधन मंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि आपदा प्रबंधन व पुनर्वास मंत्री ने पत्रकार वार्ता संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में पांच चरणों में लॉकडाउन हटाया जाएगा। उन्होंने कल से ही 18 जिलों को लॉकडाउन मुक्त करने की भी घोषणा की। इसके घंटे भर बाद ही सीएम ऑफिस से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि यह प्रस्ताव विचाराधीन है। अतुल भातखलकर ने कहा कि इससे साबित हो जाता है कि उद्धव ठाकरे सरकार में तालमेल नहीं है। उद्धव ठाकरे सरकार में सिर्फ क्रेडिट की लड़ाई चल रही है, आम नागरिकों के हितों की अनदेखी की जा रही है। विजय बडेट्टीवार को आम जनता में भ्रम फैलाने के मुद्दे पर तत्काल मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि सीएम ऑफिस से प्रेस रिलीज जारी होने के बाद मंत्री विजय बडेट्टीवार ने कहा कि उन्होंने जो जानकारी दी वह आपदा प्रबंधन की बैठक के अनुसार थी। आपदा प्रबंधन की बैठक में खुद मुख्यमंत्री थे। उन्होंने इसे सैद्धान्तिक तौर पर मंजूरी दी थी लेकिन इस बारे में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे और वह इसकी घोषणा करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in