australia-launches-travel-bubble-with-new-zealand
australia-launches-travel-bubble-with-new-zealand

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के साथ ट्रैवल बबल की शुरुआत की

कैनबरा, 19 अप्रैल (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के निवासी अब एक-दूसरे के देशों में बिना क्वारनटीन हुए जा सकते हैं। इसकी पहल करते हुए सोमवार को ट्रैवल बबल की शुरुआत की गई। दोनों देशों में कोरोना संक्रमण की दर कम है इसलिए ट्रैवल बबल की शुरुआत की गई है। इस शुरआत के बाद हवाई अड्डों पर लोग उत्साहित नजर आए। कंटास एयरलाइन, जेटस्टार और एयर न्यूजीलैंड की फ्लाइट्स दोनों देशों के बीच चलेगी। उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच पिछले साल अक्टूबर में कोरोना के कारण उड़ानों को रद्द कर दिया गया था और अनिवार्य रूप से क्वारनटीन का नियम बनाया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in