news-of-waste-of-30-percent-vaccine-in-chhattisgarh-is-baseless-ts-singhdev
news-of-waste-of-30-percent-vaccine-in-chhattisgarh-is-baseless-ts-singhdev

छत्‍तीसगढ़ में 30 प्रत‍िशत वैक्‍सीन की बर्बादी की खबर बेबुन‍ियाद : टीएस स‍िंहदेव

रायपुर, 27 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को ट्वीट कर 30 प्रतिशत कोरोना वैक्सीन की बर्बादी की खबरों का बेबुनियाद बताया है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि केन्द्र सरकार के खुद के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ टीकाकरण में अग्रणी राज्यों में से एक है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 45 प्लस के आयु वर्ग के लिए सीधे हमारे द्वारा खरीदे गए टीके केवल 0.29 प्रतिशत बर्बाद हुए हैं। जबकि यह राष्ट्रीय औसत जो कि 6 प्रतिशत है, उससे कहीं बेहतर है। सिंहदेव ने यह भी कहा कि राज्य में हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण में हम जल्द ही 100 प्रतिशत का आंकड़ा प्राप्त करने वाले हैं। हम 18-45 आयु वर्ग के टीकाकरण में भी उल्लेखनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वैक्सीन की बर्बादी के यह आंकड़े सच्चाई से कोसों दूर है। सिंहदेव ने कहा कि 21 मई को हमारे साथ हुए विडियो कांफ्रेसिंग में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि केन्द्र सरकार के पोर्टल में एक तकनीकी त्रुटि है जो अपव्यय प्रतिशत को बढ़ा रही है। हमें आश्वासन दिया गया था कि केन्द्र इस मुद्दे को सुलझाने के लिए राज्यों के साथ बात करेगा ताकि सहीं आंकड़े सार्वजनिक किए जा सकें। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in