नई टिहरी में मिला एक और कोरोना मरीज, 60 मरीज अभी भी इलाजरत
नई टिहरी में मिला एक और कोरोना मरीज, 60 मरीज अभी भी इलाजरत

नई टिहरी में मिला एक और कोरोना मरीज, 60 मरीज अभी भी इलाजरत

नई टिहरी, 18 जून (हि.स.)। गुरुवार को टिहरी जिले में एक नया कोरोना पाजिटिव केस सामने आया है। अब जिले में कोरोना के 318 मरीज हो गये हैं। जिनमें से अब तक 258 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। जिले में अभी भी 60 कोरोना संक्रमितों का इलाज सुरसिंगधार नर्सिंग कालेज में चल रहा है। जिले के अभी 533 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। गुरुवार को 27 सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं। दैनिक हेल्थ बुलेटिन में दी जानकारी में यह भी बताया गया है कि अब तक कुल 3250 सैंपल लिये जा चुके हैं। संस्थागत एकांतवास में रहने वालों की संख्या1597 है, जबकि गृह एकांतवास करने वालों कीसंख्या 4307 है। जिले में नौ कंटेंमेंट जोन में ग्राम भेटी, गवाणा मल्ला, अखोड़ी, ढुंग धारगांव, जखन्याली, चौंड जसपूर, झेलम खंडोगी, क्यूलागी व डोबरी बछेलीखाल हैं। सर्वाधिक कोरोना पाजिटिव मरीज भिलंगना ब्लाक में 155 हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in