कोविड-19 रिलिफ फण्ड में न्यू कोरबा अस्पताल ने दी एक लाख रूपये की सहायता

कोविड-19 रिलिफ फण्ड में न्यू कोरबा अस्पताल ने दी एक लाख रूपये की सहायता

कोविड-19 रिलिफ फण्ड में न्यू कोरबा अस्पताल ने दी एक लाख रूपये की सहायता कोरबा 31 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के आह्वान और जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल की अपील पर कोरबा के जिला स्तरीय कोविड-19 रिलिफ फण्ड में अब तक साढ़े 28 लाख रूपये जमा हो गये हैं। आज कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित लोगों की मदद के लिये जिला स्तर पर बनाये गये कोविड-19 रिलिफ फण्ड कोरबा में न्यू कोरबा अस्पताल प्रबंधन ने एक लाख रूपये इस फण्ड में जमा किये हैं। न्यू कोरबा अस्पताल के संचालक डाॅक्टर शोभराज चन्दानी एवं डाॅक्टर वंदना चन्दानी ने कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल को रिलिफ फण्ड में योगदान का एक लाख रूपये का चेक आज कलेक्टोरेट में प्रदान किया। इस रिलिफ फण्ड में पिछले दिनों कटघोरा की दो राईस मिलों ने भी आगे आकर जरूरतमंदों की भोजन व्यवस्था के लिये 25 क्विंटल चावल दान किया था। कटघोरा की अनुराग राईस मिल ने 20 क्विंटल चावल और नारायण अग्रवाल ने पाॅंच क्विंटल चावल कोरोना प्रभावित गरीब बेसहारा लोगों के भोजन के लिये दिया है। श्रीमती ज्योत्सना महंत ने 51 हजार रूपये इस फण्ड में जमा कराये थे। इसके साथ ही पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने एक लाख एक हजार रूपये, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने 25-25 हजार रूपये इस रिलिफ फण्ड में कोरोना प्रभावितों की मदद के लिये दिये हैं। थोक सब्जी विक्रता संघ और काॅन्ट्रेक्टर्स एसोशिएसन कोरबा ने 25-25 हजार रूपये की राशि इस फण्ड में जमा करायी है। एसईसीएल गेवरा ने इस फण्ड में 25 लाख रूपये और सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कोरोना वायरस से प्रभावित कोरबा जिले के लोगों की सहायता के लिये आज 25 लाख रूपये और दिये हैं।कलेक्टर ने जिलावासियों, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों और आम नागरिकों से भी कोरबा जिले में कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिये इस रिलिफ फण्ड में अधिक से अधिक राशि दान स्वरूप जमा कराने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in