नेपाल ने गंडक नदी छोड़ा 3.94 लाख क्यूसेक पानी, कुशीनगर तबाही के मुहाने पर

नेपाल ने गंडक नदी छोड़ा 3.94 लाख क्यूसेक पानी, कुशीनगर तबाही के मुहाने पर
नेपाल ने गंडक नदी छोड़ा 3.94 लाख क्यूसेक पानी, कुशीनगर तबाही के मुहाने पर

कुशीनगर, 23 जून (हि. स.)। नेपाल ने वाल्मीकिनगर बराज से तीन दिनों के भीतर रुक रुक कुशीनगर की नारायणी नदी में 3.94 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा है। जिससे नदी उफना गई है। कई गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। लोग आवागमन के लिए नाव का इस्तेमाल करने को मजबूर हो गए हैं। इस स्थिति से बचने के लिए लोग बचाव के उपायों में जुटे थे कि नेपाल ने मंगलवार को नदी में 1.20 लाख क्यूसेक पानी फिर छोड़ दिया। जिससे नदी का जलस्तर फिर बढ़ गया। पिपरा घाट में लगे गेज पर जलस्तर बढकर 75.15 मीटर पर पहुंच गया। नदी खतरे के निशान 76.20 से महज 1.05 मीटर नीचे बह रही है। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में स्थित एपी बांध के किमी 14.500 अहिरौलीदान में हरेंद्र सिंह, हरेंद्र मिश्र, कमल सिंह, रामेश्वर सिंह, सुकदेव, बैरिस्टर आदि ग्रामीणों के घर के पास पानी पहुंच गया है। बांध के किमी 1200 नोनियापट्टी से किमी 1300 खैरखूंटा व किमी 14.500 अहिरौलीदान आदि स्थानों पर बांध प्वाइंट संवेदनशील स्थिति में पहुंच गए हैं। अचानक पानी बढ़ जाने से बचाव कार्य की विभिन्न परियोजना पर हो रहा कार्य प्रभावित है। एसडीओ एसके प्रियदर्शी ने बताया कि बचाव कार्य जारी है। गांव पूरी तरह सुरक्षित हैं। विभाग सभी प्रकार के बचाव कार्य कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in