नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट ने कोरोना योद्धा के रूप में विधानसभा अध्यक्ष को किया सम्मानित
नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट ने कोरोना योद्धा के रूप में विधानसभा अध्यक्ष को किया सम्मानित

नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट ने कोरोना योद्धा के रूप में विधानसभा अध्यक्ष को किया सम्मानित

ऋषिकेश, 19 जून (हि.स.)। नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट ने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान लगातार क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया। शुक्रवार को बैराज स्थित अपने कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों की सेवा करना उनकी नैतिक जिम्मेदारी एवं कर्तव्य है। उनकी कोशिश रहती है कि वह क्षेत्र के लोगों के बीच रहकर उनके सुख दुख में उनके साथ रहे।आज का यह सम्मान उन सभी लोगों को समर्पित है, जो पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं सामाजिक दायित्व के साथ कोरोना के ख़िलाफ़ जंग लड़ने में एकजुटता के साथ अपनी सहभागिता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह लॉकडाउन के दौरान कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों, प्रशासन एवं अन्य लोगों के सहयोग से ही जरूरतमंदों की सेवा कर सके हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकथाम में नि:स्वार्थ रूप से कार्य कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, प्रबंधकीय पदाधिकारी, आशा सहयोगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सफ़ाईकर्मी और मीडिया को कोरोना योद्धा के रूप में सही मायने में सम्मान जाता है।इस अवसर पर नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट की फ़ाउंडर एवं पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने विधानसभा अध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नीरजा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना योद्धा के रूप अपनी जान की परवाह किए बिना क्षेत्र में लगातार जरूरतमंद लोगों को राशन, भोजन वितरण, गरीबों के दुख दर्द बांटने के साथ-साथ कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर ट्रस्ट की सचिव नूपुर गोयल, भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, अंशुल गोयल, मनीष अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in