एनडीएमसी ने नई दिल्ली क्षेत्र में कई स्थानों पर किया कीटाणुरोधक दवा का छिड़काव
एनडीएमसी ने नई दिल्ली क्षेत्र में कई स्थानों पर किया कीटाणुरोधक दवा का छिड़काव

एनडीएमसी ने नई दिल्ली क्षेत्र में कई स्थानों पर किया कीटाणुरोधक दवा का छिड़काव

नई दिल्ली, 24 जून (हि.स.)। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगातार सैनिटाइजेशन अभियान चला रही है। बुधवार को एनडीएमसी ने नई दिल्ली क्षेत्र में कई जगह कीटाणुरोधक दवा का छिड़काव किया। एनडीएमसी ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि स्वच्छता कर्मचारियों ने नई दिल्ली क्षेत्र के गोल मार्केट, आरके आश्रम मार्ग, मंदिर मार्ग, पेशवा रोड, काली बाड़ी मार्ग, उद्योग मार्ग, पार्क स्ट्रीट, पालिका भवन, पालिका निकेतन हाउसिंग कॉम्प्लेक्स आदि जगह कीटाणुरोधक दवा का छिड़काव किया। इसके अलावा जाम नगर हाउस, शाहजहां रोड, सीपीडब्ल्यूडी पूछताछ, ब्लॉक नं. सी, पंडारा रोड और बाबर रोड सरोजिनी नगर आदि जगह मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए एन्टी लार्वा रासायन का छिड़काव किया। वहीं एनडीएमसी कर्मचारियों ने विभिन्न क्वारंटाइन घरों से कचरा भी एकत्र किया। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in