जनता विरोधी है एनडीए सरकारः शरद यादव
जनता विरोधी है एनडीए सरकारः शरद यादव

जनता विरोधी है एनडीए सरकारः शरद यादव

पटना, 25 जून (हि.स.)। पेट्रोल और डीजल के दामों को लगातार 17वें दिन बढ़ोतरी पर पूर्व सांसद शरद यादव ने केंद्र की एनडीए सरकार को निशाने पर लिया है। शुक्रवार को उन्होंने एनडीए सरकार को जनता विरोधी बताया। कहा, मौजूदा एनडीए सरकार जनता विरोधी है, जो एक के बाद एक जनता पर जुल्म ढा रही है। इनके जुल्मों की सूची इतनी लंबी है, जिनको एक बार में बयां कर पाना मुश्किल है। आजकल इस सरकार का ध्यान जनता को पीड़ा देने के लिए पेट्रोल और डीजल के दामों को लगातार बढ़ाने पर है। उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी आने के बाद वैसे ही लोगों के काम- धंधे, नौकरियां, व्यापार खत्म हो गए और उसी बीच इस कदर पेट्रोल और डीजल के दामों को सरकार द्वारा बढ़ाना जनता के साथ अन्याय है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि सरकार जनता द्वारा चुनकर बनाई जाती है, जिसका कर्तव्य जनता को सुविधाएं और जनता के भले के लिए काम करना होता है, मगर यह सरकार उल्टा करने में लगी है। सन 2014 में डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3.56 रुपए और पेट्रोल पर 9.40 रुपए प्रति लीटर होती थी, जिसे अब 10 गुना बढ़ाकर सरकार ने 31.83 रुपए और 32.98 रुपए प्रति लीटर कर दिया है। आज हाल यह है कि डीजल का दाम देश में पहली बार पेट्रोल से भी ज्यादा बढ़कर 79.88 रुपए प्रति लीटर हुआ है और पेट्रोल का दाम 79.76 कर दिया गया है। शरद यादव ने कहा कि देश में आश्चर्यजनक काम हो रहे हैं, जो आज तक कोई सरकार नहीं कर पाई है। इसमें कोई भी दो राय नहीं है कि पेट्रोल और खासतौर से डीजल के दामों का सीधा प्रभाव जरूरी समान के दामों पर भी पड़ता है। शरद ने कहा कि बिहार में चुनाव होने वाले हैं और इसलिए जनता अभी की सरकार के कामकाज को पूरी तरह से परख कर ही नई सरकार चुनने का काम करे नहीं तो इस सरकार के रहते हुए तो बिहार और पीछे चला जाएगा। इस एनडीए को सरकार चलाना नहीं आता है और यह केवल विपक्ष में ही ठीक है क्योंकि इन्हें जनता के भले में कोई दिलचस्पी नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in