हरियाणा समेत एनसीआर में फिर भूकंप के झटके
हरियाणा समेत एनसीआर में फिर भूकंप के झटके

हरियाणा समेत एनसीआर में फिर भूकंप के झटके

- 2.8 मापी गई तीव्रता, रोहतक रहा केंद्र चंडीगढ़, 26 जून (हि.स.)। हरियाणा में शुक्रवार दोपह को भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि किसी प्रकार की जान-माल हानि की सूचना नहीं है। भूकंप की रिक्टर स्केल 2.8 मापी गई और इसका केंद्र रोहतक था। शुक्रवार की दोहपर करीब 3 बजकर 32 मिनट पर धरती हिल गई। रोहतक सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। एनसीआर में भी झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी के मुताबिक यह भूकंप जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में आया था। गुरुवार को भी भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक से 15 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में बताया गया था। उल्लेखनीय है कि बीते एक महीने में हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में करीब-करीब 9 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/वेदपाल/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in