कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए एनसीआर क्षेत्र की बनेगी कार्ययोजना: अमित शाह
कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए एनसीआर क्षेत्र की बनेगी कार्ययोजना: अमित शाह

कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए एनसीआर क्षेत्र की बनेगी कार्ययोजना: अमित शाह

मेरठ, 18 जून (हि.स.)। एनसीआर के जिलो के लिए केन्द्र सरकार की पहल पर वैश्विक महामारी कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए कार्ययोजना बनाने का कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली और उससे सटे जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा की। कोरोना की जांच के लिए मरीज को अपने पहचान पत्र की छायाप्रति देना अनिवार्य होगा। कोरोना की जांच के लिए एक नया टेस्ट एन्टीजन टेस्ट प्रारम्भ किया गया है, जिसकी रिपोर्ट 15 मिनट में प्राप्त हो जाएगी और इसकी कीमत 450 रुपए होगी। गृह मंत्री ने कहा कि सरकार से प्राप्त शिकायतों को आईसीएमआर चैक करें तथा उनका गंभीरता से निस्तारण करें। दिल्ली से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश व हरियाणा के एनसीआर के जिलों के अधिकारियों व दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की। मेरठ में कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी भवन में यहां के अधिकारी बैठक में शामिल हुए। बैठक में गृह मंत्री ने कहा कि सभी मिलकर कार्य करें। मन बनाकर दृढ़ता व संवेदनशीलता के साथ कोरोना महामारी को हराना है। यह मानवता की लड़ाई है और हम इस पर विजय अवश्य प्राप्त करेंगे। उन्होंने एनसीआर से संबंधित जिलों के अधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने जिलों में कितने अस्पताल है? उसमें कितने बैड हैं? कितने खाली हैं? आदि बिन्दुओं पर अपनी आख्या शुक्रवार दोपहर तक आईसीएमआर को उपलब्ध कराए। एनसीआर के लिए अलग कार्ययोजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर टेस्टिंग को बढ़ाए। कोरोना पाॅजिटिव केसों में मरीज के संपर्क में आये व्यक्तियों को आईसोलेट कराए। कोरोना मरीजों की मृत्यु दर के कारणों को जानते हुये उसके कम करने की एक रणनीति बनाए। उन्होंने आईसीएमआर के निदेशक से कहा कि वह एनसीआर क्षेत्र के जिलों के स्वास्थ्यकर्मियों का प्रशिक्षण कराये तथा उन्हें किट उपलब्ध कराये। समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 16 हजार टेस्ट प्रतिदिन कराने की क्षमता है। जिसे आगामी तीन दिनों में 20 हजार टेस्ट प्रतिदिन तथा 30 जून तक 25 हजार टेस्ट प्रतिदिन तक करा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इमरजेन्सी मरीज की टेस्टिंग के लिए ट्रूनेट मशीन सभी जिलों में उपलब्ध करा दी गई है। प्रदेश में वर्तमान में 5600 कोरोना मरीज है। एक लाख एक हजार आइसोलेशन बैड की व्यवस्था है। 30 जून तक डेढ़ लाख बैड की व्यवस्था कराई जाएगी। सीएम हेल्पलाईन से ठीक होकर घर पहुंचे कोरोना मरीजों व कोरोना से मरे लोगों के परिजनों से मोबाइल से संपर्क करके फीडबैक लिया जा सकता है। इस कारण शिकायतों में कमी आ गई है। मेरठ मंडल की आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा शवों के अंतिम संस्कार के लिए बनाए गए प्रोटोकाॅल का पालन कराया जाए। इस अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी, दिल्ली के मुख्य सचिव, हरियाणा के मुख्य सचिव, मेरठ मंडल आयुक्त अनीता सी मेश्राम, जिलाधिकारी मेरठ अनिल ढींगरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजकुमार आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in